रांची. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, रांची अंचल कार्यालय द्वारा बीएनआर चाणक्य में 91वां स्थापना दिवस मनाया गया. शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया. वित्त मंत्री ने बैंक की वित्तीय समावेशन और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने की सराहना की और झारखंड के आर्थिक विकास में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया. बैंक की अंचल प्रबंधक शिखा चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी और ग्राहक उपस्थित हुए. ज्ञात हो कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 1935 में की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

