36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोडरमा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे विनोद सिंह, भाकपा माले ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

बगोदर से भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह कोडरमा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने आधिकारिक रूप से शनिवार को इसका ऐलान कर दिया.

झारखंड में एक और पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद यह तीसरी पार्टी है, जिसने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने विनोद सिंह को कोडरमा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

I.N.D.I.A. के साझा उम्मीदवार बने हैं विनोद सिंह

झारखंड की राजधानी रांची के भाकपा माले कार्यालय में शनिवार (30 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद और सेंट्रल कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन मौजूद थे. सभी ने कहा कि बगोदर के विधायक विनोद सिंह इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के साझा उम्मीदवार हैं.

3 बार बगोदर से विधायक चुने गए हैं भाकपा माले के विनोद सिंह

गिरिडीह जिले की बगोदर विधानसभा सीट से विनोद सिंह भाकपा माले के टिकट पर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. वर्तमान में भी वह विधायक हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में एक महागठबंधन बना है. इसमें भाकपा माले भी शामिल है.

Also Read : झारखंड कांग्रेस के 3 प्रत्याशी : खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जेपी पटेल

झारखंड में 4 दलों के बीच हो चुका है सीटों का बंटवारा

झारखंड में चंपाई सोरेन की अगुवाई वाली सरकार में शामिल सभी दल (कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले) इस गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं. इन चारों दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है.

Cpi Ml Press Conference On Koderma Lok Sabha Election
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते भाकपा-माले के नेतागण. प्रभात खबर.

झारखंड में सबसे ज्यादा 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

खबर है कि कांग्रेस पार्टी सबसे ज्यादा 7 सीटों पर लोकसभा के चुनाव लड़ेगी. 5 सीट पर झामुमो अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. राजद और भाकपा माले के उम्मीदवार एक-एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, खबर है कि राजद ने पलामू और चतरा दो लोकसभा सीटों पर दावेदारी की है.

कांग्रेस ने झारखंड में घोषित कर दिए हैं अपने 3 उम्मीदवार

बहरहाल, कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल और लोहरदगा से सुखदेव भगत को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. अब भाकपा माले ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

Also Read : झारखंड : लोकसभा चुनाव में शह-मात का खेल शुरू, हर गठबंधन की अपनी-अपनी परेशानी

कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद झामुमो उतारेगा प्रत्याशी

खबर है कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की घोषणा हो जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. बता दें कि झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी 13 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. उसने आजसू के साथ गठबंधन किया है और आजसू के खाते में गिरिडीह की सीट आई है. गिरिडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी चुनाव लड़ेंगे, इसकी भी घोषणा हो चुकी है.

अंतिम चार चरणों में झारखंड की 14 सीटों पर होगी वोटिंग

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड में अंतिम 4 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा. इस दिन 4 सीट पर वोटिंग होगी, 20 मई को 3 सीट पर मतदान कराए जाएंगे. इसके बाद 25 मई को 4 सीट पर और 1 जून को 3 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

13 मई को झारखंड की किन लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग?

13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा (सभी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) और पलामू (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) सीट पर वोटिंग होगी. 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.

Also Read : झारखंड में महागठबंधन में नेताओं का टोटा नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी, भाजपा ने I.N.D.I.A. पर कसा तंज

25 मई व 1 जून को किन सीटों पर लोग करेंगे झारखंड में मतदान?

इसके बाद 25 मई को तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चौथे और अंतिम चरण में 1 जून को राजमहल एवं दुमका (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीटों के साथ-साथ गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. सभी 14 लोकसभा सीटों के परिणाम 4 जून को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें