विशेष परीक्षा हो चुकी, रिजल्ट के बाद खुलेगा नामांकन पोर्टल रांची . डीएसपीएमयू के उन विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है, जिनके यूजी में बैकलॉग रह गये थे. अब ऐसे छात्र भी पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल ही में इन विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया था और अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. ये सभी छात्र सीबीसीएस सत्र 2022-25 के हैं. विवि प्रशासन ने संकेत दिया है कि जैसे ही विशेष परीक्षा का परिणाम घोषित होगा, वैसे ही पीजी में नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया जायेगा. निष्कासित छात्र भी हुए परीक्षा में शामिल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष परीक्षा में 15 से 20 ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हुए हैं, जिन्हें पूर्व में परीक्षा के दौरान अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निष्कासित कर दिया गया था. 200 सीटें अब भी खाली, बैकलॉग छात्रों को मिलेगा मौका जानकारी के मुताबिक, पीजी के विभिन्न विषयों में लगभग 200 सीटें अब भी रिक्त हैं. यूजी की अंतिम परीक्षा में करीब 200 विद्यार्थियों को बैकलॉग लगा था, जिनका नामांकन इन्हीं रिक्त सीटों पर किया जाना है. बीबीए के छात्रों को मिली छात्रवृत्ति, अन्य अब भी प्रतीक्षा में डीएसपीएमयू के बीबीए (बीबीए) विभाग के 200 विद्यार्थियों को उनकी लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है. ये राशि पिछले एक वर्ष से अटकी हुई थी. हालांकि, माइक्रोबायोलॉजी और मास कम्युनिकेशन के छात्रों को अब भी छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. ऐसे छात्रों की संख्या 150 से 200 के बीच है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

