रांची. लिटल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में सोमवार को ओरमांझी सीए और जेके इंटरनेशनल ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. प्रभात तारा ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में ओरमांझी सीए ने एसओसी को 85 रन से हराया. वहीं, ओटीसी ग्राउंड में जेके इंटरनेशनल ने अरगोड़ा ऑरेंज को 244 रन से पराजित किया. ओरमांझी सीए : 5/192 रन (विशाल 64, सनी 49, प्रत्युष 30, सूर्य 34/2). एसओसी : 107 रन (अमन 36, प्रत्युष 26/4, भुनेश्वर 12/3). जेके इंटरनेशनल : 2/336 रन (आलोक शर्मा 125, सनी 123*, निखिल रंजन 24, मनीष 21). अरगोड़ा ऑरेंज : 92 रन (अक्षत 18, यश राज 05/4, आलोक शर्मा 16/3, निखिल रंजन 23/2).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है