बुढ़मू. प्रखंड के सारले मैदान में चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को भव्य समापन हुआ. समापन समारोह में विधायक सुरेश कुमार बैठा व आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. प्रतियोगिता का फाइनल भिड़ंत आयुष ब्रदर्स कांके व झिबरा स्पोर्टिंग क्लब कुलवे के बीच हुआ, जिसमें आयुष ब्रदर्स की टीम विजयी रही. वहीं तृतीय स्थान पर एआइ मांडर तथा चतुर्थ स्थान पर दीपक ब्रदर्स बुढ़मू की टीम रही. 25 नवंबर से चल रही प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रखंड से लेकर जिला और राज्य, राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने भी अपना जौहर दिखाया. विजेता टीम को अतिथियों द्वारा नगद तीन लाख व उपविजेता टीम को नगद दो लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहनेवाली टीमों को 51-51 हजार का नगद तथा मैन ऑफ द सीरीज को एलसीडी टीवी देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में मुख्य संरक्षक रत्नप्रकाश सिंह, मोहन जायसवाल, जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, मदन प्रसाद, रोहित उरांव, अध्यक्ष रामेश्वर पाहन, सचिव सोनालाल प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही. विजेता टीम को तीन लाख व उपविजेता को दो लाख की राशि दी गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

