16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर हुईं अलका तिवारी, अविनाश कुमार बने झारखंड के नये मुख्य सचिव, पदभार संभाला

Avinash Kumar New Chief Secretary of Jharkhand: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी रिटायर हो गयीं हैं. उनकी जगह अविनाश कुमार को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. नये मुख्य सचिव ने अपना पदभार भी संभाल लिया है. मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड सीएस अलका तिवारी को विदाई दी और नये मुख्य सचिव का स्वागत किया, उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Avinash Kumar New Chief Secretary of Jharkhand: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी रिटायर हो गयीं हैं. उनकी जगह अविनाश कुमार ने ली है. अविनाश कुमार ने नये मुख्य सचिव के रूप में मंगलवार 30 सितंबर को अपना पदभार संभाल लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुईं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अलका तिवारी को विदाई दी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की अलका तिवारी की तारीफ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन से राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में मदद मिली.

मुख्य सचिव के रूप में अलका तिवारी ने प्रशासन को नयी दिशा दी – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने उनके सेवा काल की सराहना करते हुए कहा कि अलका तिवारी ने सदैव ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य किया. उन्होंने राज्य प्रशासन को नयी दिशा दी और प्रशासनिक परंपराओं को मजबूती दी. मुख्यमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी वे अपने अनुभव और मार्गदर्शन से समाज को लाभान्वित करती रहेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Avinash Kumar New Chief Secretary of Jharkhand: मुख्यमंत्री ने अविनाश कुमार को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार को पदभार ग्रहण करने पर उन्हें भी शुभकामनाएं दी. कहा कि अविनाश कुमार की कार्यकुशलता, दूरदर्शिता एवं प्रशासनिक अनुभव से राज्य प्रशासन को और अधिक मजबूती मिलेगी. राज्य सरकार की विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आयेगी.

ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार, राज्य के नये विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव तथा वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के भद्रकाली मंदिर में अष्टमी को चमके तलवार और खड्ग, 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दी बलि

साइबर क्राइम के गढ़ में मकान बेचने के नाम पर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से धोखाधड़ी, 6 गिरफ्तार

सारंडा सैंक्चुअरी बनेगा या नहीं, ग्रामीणों की राय जानने पहुंचा झारखंड के मंत्रियों का समूह

विशाखापत्तनम के बाद अब गुजरात में फंसे 13 प्रवासी श्रमिक, वापसी के प्रयास में जुटी झारखंड सरकार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel