रातू.
थाना क्षेत्र के सिमलिया निवासी योगेन्द्र नाथ शाहदेव के निर्माणाधीन घर में रखे सरिया को चोरी कर भाग रहे ऑटो जेएच 01 एजेड 2518 को दौड़ाकर पकड़ लिया गया. ऑटो को रातू पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले. चोरी की घटना शनिवार अल सुबह लगभग 3.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार श्री शाहदेव सिमलिया के जमडीहा में अपनी जमीन पर मकान बना रहे हैं. वहीं उनका सरिया रखा हुआ था. अल सुबह तीन बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि कुछ चोर सरिया की चोरी कर ऑटो से भाग रहे हैं. जानकारी मिलते ही श्री शाहदेव ऑटो का पीछा करते हुए रिंग रोड स्थित मुंडा मसना के पास उसे घेर लिया. अपने को घिरता देख ऑटो में बैठे तीन चोर ऑटो को वहीं छोड़ भाग निकले. रातू पुलिस ने सरिया समेत ऑटो को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

