रांची. विधानसभा का बजट सत्र आज से होनेवाला है. 27 मार्च तक चलनेवाले बजट सत्र में 20 कार्य दिवस होंगे. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल संतोष गंगवार सदन को संबोधित करेंगे. तीन मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन में रखेंगे. इससे पहले 27 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में लेकर आयेगी. बजट सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को लेकर आयेगी.
पक्ष-विपक्ष ने तैयारी कर ली
बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक की. सीएम श्री सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विभागीय मंत्रियों को तैयारी के साथ सदन में आने को कहा. उन्होंने सरकार के कामकाज को बेहतर तरीके से सदन में रखने की बात कही. सदन के अंदर विपक्ष को मुद्दों पर घेरने की बात कही. विपक्षी भाजपा विधायकों की भी भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनायी. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधायकों को पूरी एकजुटता के साथ सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने को कहा. जानकारी के अनुसार, विपक्ष मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक, जेपीएससी अध्यक्ष का पद खाली रहने, मंईयां सम्मान योजना में महिलाओं को पैसे मिलने में हो रही देरी, वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं मिलना, धान खरीद सहित विधि-व्यवस्था को मुद्दा बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है