रांची.
रांची में खेली जा रही अस्मिता हॉकी लीग में गुरुवार को सब जूनियर और जूनियर महिला वर्ग में चार-चार मैच खेले गये. जूनियर वर्ग में हजारीबाग ने खूंटी को 2-1 से, सिमडेगा ने बोकारो को 8-0 से, गुमला ने पश्चिमी सिंहभूम को 5-0 से और पलामू ने पेनाल्टी शूटअाउट में रांची को 3-2 से पराजित किया. निर्धारित समय तक रांची और पलामू की टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर थीं. गुरुवार तक के मुकाबलों के बाद पूल ए में हजारीबाग पहले, खूंटी दूसरे, पलामू तीसरे व रांची चौथे स्थान पर है. वहीं, पूल बी में सिमडेगा पहले, बोकारो दूसरे, गुमला तीसरे और पश्चिमी सिंहभूम की टीम चौथे स्थान पर रही. लीग के सब जूनियर वर्ग में खूंटी ने हजारीबाग को 21-0 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, रांची ने पलामू को 10-1, गुमला ने पश्चिमी सिंहभूम को 5-0 से और सिमडेगा ने बोकारो को 1-0 से हराया. सब जूनियर के पूल ए में रांची पहले, खूंटी दूसरे, पलामू तीसरे व हजारीबाग चौथे स्थान पर रहा. वहीं, पूल बी में सिमडेगा पहले, बोकारो दूसरे, गुमला तीसरे व पश्चिमी सिंहभूम चौथे स्थान पर है. शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे. इससे पहले हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ करवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

