रांची. राज्य संग्रहालय होटवार रांची में आइसीसीआर इंडिया इंटरनेशनल डांस व म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उप महानिदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नयी दिल्ली अंजू रंजन, पद्मश्री महावीर नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, पद्मश्री मुकुंद नायक एवं एसएनए अवॉर्डी अजय मलकानी द्वारा किया गया. इसमें दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया के कलाकारों ने गयन व नृत्य की प्रस्तुति दी.
शास्त्रीय संगीत को प्रस्तुत किया.
पहली प्रस्तुति दक्षिण अफ्रीका की जीवनमुक्ता टीम की ओर से गायन की हुई. इसमें केरेलियन गवेंडर और जवादी यामुंगों की जोड़ी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के शास्त्रीय संगीत को प्रस्तुत किया. दोनों ने पारंपरिक गीतों के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया. इसके बाद मलेशिया की लास्या कला अकादमी के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर आइसीसीआर की उप महानिदेशक अंजू रंजन ने कहा कि आइसीसीआर का उद्देश्य भारत के साथ वैश्विक स्तर पर सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना है. इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रहे कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है