रांची. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), रांची की छह महीने पर होने वाली समीक्षा बैठक मुख्य आयकर आयुक्त शांतनु धमीजा की अध्यक्षता में हुई. रेडिसन ब्लू होटल में हुई बैठक में 45 कार्यालयों के विभागाध्यक्षों समेत नराकास समिति के लगभग 130 सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षीय संबोधन में श्री धमीजा ने कहा कि राजभाषा हिंदी में काम करना कठिन नहीं है. केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में हाेने वाले कार्यों में हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग करने की व्यवस्था भारतीय संविधान में निहित है.
हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करें
उन्होंने सदस्यों से राजभाषा नीतियों, नियमों व आदेशों को लागू करने का आह्वान किया. कहा कि योजना बना कर कर्मियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023-24 के लिए नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं में से सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रिकाओं को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. समिति के सचिव डॉ सूर्यकांत सामल ने मंच संचालन व कृषि प्रणाली के पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र के तकनीकी अधिकारी (राजभाषा)अणिमा प्रभा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है