26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IIM Ranchi में मोदी सरकार कर रही अप्रेंटिसशिप कॉन्क्लेव का आयोजन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप की संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के तहत एमएसडीई आईआईएम रांची में अप्रेंटिसशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यपाल राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि होंगे. आइए जानते हैं कार्यक्रम में क्या-क्या होगा.

Apprenticeship Conclave at IIM Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायदों के अनुसार क्षेत्रीय स्तर पर युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप की संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के तहत कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship, MSDE) के तत्वावधान में और भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची (Indian Institute of Management, IIM Ranchi) के सहयोग से कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्रीय निदेशालय (Regional Directorate of Skill Development & Entrepreneurship, RDSDE), आज आईआईएम रांची में अप्रेंटिसशिप कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. जहां आरडीएसई रांची “अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के माध्यम से झारखंड की क्षमता को अनलॉक करना” विषय पर एक दिवसीय संवाद की मेजबानी कर रहा है.

कॉन्क्लेव में इन बातों पर होगी चर्चा

  • अप्रेंटिसशिप प्रमोशन के तहत क्या हासिल किया जाना है, इस पर पहल और चर्चा करें.

  • निकट भविष्य के लिए एक अनुकूलित अप्रेंटिसशिप मॉडल के साथ आने के लिए भारत के साथ-साथ अन्य देशों में अप्रेंटिसशिप के मॉडल और फ्रेमवर्क का अध्ययन करें.

  • प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाकर स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अप्रेंटिसशिप के लिए स्थायी रास्ते बनाएं.

  • अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों के बीच सहयोग सुनिश्चित करने करने के लिए मौजूदा और साथ ही आने वाले ट्रेंड को पहचानें और उनका विश्लेषण करें.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि होंगे. कॉन्क्लेव में एक सम्मानित पैनल होगा, जिसमें आईएएस सोनल मिश्रा, एमएसडीई के संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता, एमएसडीई के उप महानिदेशक, प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव, आईआईएम रांची के निदेशक, पद्म श्री पुरस्कार विजेता अशोक भगत, और कौशल विकास के क्षेत्र में अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

कॉन्क्लेव में शिक्षा और कार्यबल विकास के बीच की खाई को पाटने, गुणवत्ता प्रशिक्षण और मांग-आधारित कौशल आपूर्ति बढ़ाने में उद्योगों की भूमिका, आउटरीच और कनेक्ट में जिला प्रशासन की भूमिका और अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने और इसे आकांक्षी बनाने में प्राथमिक हितधारकों की भूमिका सहित चार पैनल सत्रों के साथ एक उद्घाटन सत्र होगा. विशेषज्ञ विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग और साझेदारी के माध्यम से अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों में पहुंच और विविधता बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास आवश्यकताओं की पहचान पर भी विचार करेंगे.

Also Read: Photos: रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, लड़कियों ने मारी बाजी
झारखंड के युवाओं में अपार क्षमता है- एमएसडीई सचिव

इस पहल की सराहना करते हुए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा, “झारखंड के युवाओं में अपार क्षमता है और आर्थिक विकास और राष्ट्र निर्माण में तेजी लाने के लिए सही अवसरों के साथ उनकी प्रतिभा का उपयोग करना सर्वोपरि है. अप्रेंटिसशिप कॉन्क्लेव उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण में झारखंड के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है, जो उन्हें उभरते रोजगार बाजार का हिस्सा बनने में सक्षम बनाएगा. एमएसडीई ने कौशल सेट की पहचान को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए कई योजनाएं और पहल शुरू की हैं.

शिक्षा से काम पर जाना एक चिंता का विषय है, जिसे उद्योग हल करने की कोशिश कर रहा है और जैसे-जैसे हम अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं. सरकार अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देकर गैप को दूर करने के लिए हितधारकों को प्रोत्साहित कर रही है, जो कि टाईम-टेस्टेड ऑन-द-जॉब कौशल विकास मॉडल है. एमएसडीई, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला जैसी पहलों के माध्यम से भी अप्रेंटिसशिप के अवसरों तक पहुंच प्रदान कर रहा है.

प्रमुख अप्रेंटिसशिप योजनाओं के बारे में किया जाएगा जागरूक

इस कॉन्क्लेव का आयोजन आरडीएसडीई की ओर से और एमएसडीई के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. संवाद के माध्यम से, राष्ट्रीय शिक्षुता और संवर्धन योजना (एनएपीएस), राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) और राष्ट्रीय रोजगार संवर्धन योजना (एनईईएम) जैसी प्रमुख अप्रेंटिसशिप योजनाओं के बारे में भी जागरूकता पैदा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें