19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : नेतरहाट विद्यालय में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित

निदेशालय ने प्राचार्य से पूछा, नियुक्ति का निर्णय किस स्तर पर लिया गया

निदेशालय ने प्राचार्य से पूछा, नियुक्ति का निर्णय किस स्तर पर लिया गया 10 विषयों में नियुक्ति के लिए विद्यालय ने आमंत्रित किया था आवेदन रांची . नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेजा है. निदेशक ने इस संबंध में विद्यालय प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है. विद्यालय के प्राचार्य से पूछा गया है कि अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति में योग्यता के निर्धारण का आधार क्या है. आवेदन किस प्रकार से आमंत्रित किये गये हैं, इस संबंध में भी जानकारी देने को कहा गया है. इस संबंध में रिपोर्ट देने तक नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित रखने को कहा गया है. निदेशालय ने अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय किस स्तर पर लिया गया, यदि कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है, तो इससे संबंधित कार्यवाही उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके अलावा अनुबंध पर नियुक्ति होने वाले शिक्षकों के प्रतिमाह 56100 रुपये मानदेय देने का निर्धारण किस स्तर से किया गया. मानदेय का भुगतान किस मद से किया जायेगा, इस संबंध में सक्षम प्राधिकार से अनुमति ली गयी है. इस संबंध में भी रिपोर्ट देने को कहा गया है. विद्यालय द्वारा 10 विषयों में नियुक्ति को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इनमें अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, हिंदी, गणित, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान व भूगोल शामिल है. उल्लेखनीय है कि विद्यालय की वर्तमान समिति का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel