21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी 11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 16 मई तक आवेदन जमा होंगे

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 (शाम पांच बजे तक) निर्धारित की गयी है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं, 12वीं तथा 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 (शाम पांच बजे तक) निर्धारित की गयी है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जबकि ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति (हार्ड कॉपी) व स्वअभिप्रमाणित वांछित कागजात की छाया प्रति 28 मई 2024 तक आयोग कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक के नाम से निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से जमा करने होंगे. सरकारी नौकरी करनेवाले अभ्यर्थी को संबंधित विभाग से एनअोसी लेना होगा. मालूम हो कि कुल 342 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 7011 अभ्यर्थी का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 22 से 26 जून 2024 तक रखी गयी है.

सिविल सेवा बैकलॉग मुख्य परीक्षा सात से नौ जून तक

इधर, आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा बैकलॉग मुख्य परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी है. यह परीक्षा सात से नौ जून 2024 तक होगी. सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट 12 अप्रैल 2024 को ही जारी कर दिया गया है. कुल 10 पद के लिए 154 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

सीडीपीओ नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु की गणना अब एक अगस्त 2019 से होगी

जेपीएससी ने राज्य सीडीपीओ के 64 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयुसीमा में संशोधन कर दिया है. अब अधिकतम आयुसीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जायेगी. जबकि न्यूनतम आयुसीमा की गणना एक अगस्त 2024 कर दी गयी है. इसके साथ ही आयोग ने आवेदन करने की तिथि फिर बढ़ा दी है. अब ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से 20 मई तक भरे जायेंगे. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2024 शाम पांच बजे तक निर्धारित की गयी है. पूर्व में आवेदन भरनेवालों के लिए पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें