18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैनेट एकेडमी में वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह आयोजित

मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग में वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह आयोजित किया गया.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग में वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह आयोजित किया गया. एकेडमी के चैयरमैन मनोज कुमार गुप्ता, पीआरओ एके उपाध्याय व एकेडमी में प्रिंसिपल कैबिन करण गुप्ता ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर शुरुआत की. चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीवन में शिक्षा और खेल का बराबर महत्व है. आज डिजिटल युग, इंटरनेट और स्क्रीनिंग के बीच मैन वैसे भी खिलाड़ियों को देखा, जिनके पास उचित व्यवस्था नहीं थी और जरूरी चीजों के अभाव में भी मुकाम हासिल कर प्रेरणास्रोत बने हैं. एकेडमी परिसर में सौ मीटर रेस, पासिंग द बॉल, टनल बॉल, प्लेट एंड बॉल बैलेंसिंग, रिले रेस, बाधा रेस, कंगारु रेस, थ्री लेग्गेद रेस, स्लो साइकिल रेस आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय, येल्लो हाउस तीसरे स्थान पर पर रहा. इस दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक झलकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनोज कुजूर ने किया. आयोजन में शिक्षक पवन जायसवाल, सीमा कुमारी, अमृता कुमारी, पूजा कुमारी, केके श्रीवास्तव, क्रांति साहू, ऋषि प्रसाद, अनामिका मिश्रा, हिमालिनी वर्मा, बिकास सिंह, मुकेश चौधरी, जोसेफ़ नाटाल, नम्रता, तिलोत्तमा, कृति किरण कुजूर अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel