26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में कंपनियां लगायेंगी प्रदर्शनी

मगध-संघमित्रा क्षेत्र की ओर से बचरा चार नंबर मैदान में प्रस्तावित 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह की तिथि में परिवर्तन किया गया.

पिपरवार. मगध-संघमित्रा क्षेत्र की ओर से बचरा चार नंबर मैदान में प्रस्तावित 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह की तिथि में परिवर्तन किया गया. एसओपी संजय कुमार चौबे ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 28 फरवरी को प्रस्तावित यह समारोह अब एक मार्च को आयोजित किया जायेगा. जीएम नृपेंद्रनाथ स्वयं समारोह स्थल पर उपस्थित हो कर तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक आफताब अहमद ने पिपरवार पहुंच कर समारोह स्थल का खुद जायजा लिया. महानिदेशक उज्ज्वल ताह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. खान सुरक्षा महानिदेशालय अंतर्गत आने वाले रांची, कोडरमा व चाईबासा जोन की खनन कार्य करने वाली कंपनियों अपने-अपने क्षेत्रों की प्रदर्शनी लगायेंगे. इसके अलावा सीसीएल के सभी क्षेत्रों के द्वारा प्रदर्शनी लगायी जायेगी. समारोह में लेजर शो मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. इसके माध्यम से सीसीएल के खदानों में सेफ्टी को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जायेगा. समारोह दोपहर 1:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें