13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची में आदिशक्ति श्री जीण माता जी का 15वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया

आदि शक्ति श्री जीण माता जी का 15वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया. यह आयोजन श्री जीण माता प्रचार समिति ने किया.

रांची. मैया आवेगी ओ म्हारी मैया आवेगी, मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना…, मेरी बिगड़ी तो मेरी मैया ही बनाती है आयी है होली आज रे नाचे धरती और गगन…, मैया होली खेल रही बिन पानी के नांव खै रही है, वो नसीबों से ज्यादा दे रही है…जैसे भजनों के बीच आदि शक्ति श्री जीण माता जी का 15वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया. यह आयोजन श्री जीण माता प्रचार समिति ने किया. रविवार को मारवाड़ी भवन में सुबह 10 बजे से माता का अभिषेक विजय पालड़ीवाल सपरिवार ने किया. दोपहर एक बजे माता की ज्योत प्रज्ज्वलित की गयी. इसके बाद महिलाओं ने मंगल पाठ किया. इसका नेतृत्व जीण धाम से आये आनंद पाराशर व भागलपुर की तानिया अग्रवाल ने किया. मधुर भजनों की गंगा प्रवाहित की. जीण जन्म उत्सव में महिला सदस्यों ने नृत्य भी पेश किया. माता को 181 फीट की चुनरी ओढ़ायी गयी. 51 फीट का गजरा चढ़ाया गया. हजारीबाग व रामगढ़ के भक्तों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ. चरण पादुका सेवा डॉ लालचंद बगड़िया एक्युप्रेशर संस्था ने दी.

आयोजन में इनका रहा सहयोग

आयोजन में अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय पालड़ीवाल, सचिव नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष बजरंग सोमानी, सह सचिव प्रदीप शर्मा, अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, गौरव पालड़ीवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संदीप शर्मा, राजू मित्तल, आनंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, संदीप विजयवर्गीय, सुनीता मित्तल, कविता सोमानी, संगीता अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, रितु शर्मा, ऊषा शर्मा, नीरा शर्मा और सविता शर्मा आदि का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel