11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों और युवाओं में एनीमे का क्रेज

जापानी एनिमेशन शो और उनके कैरेक्टर का क्रेज आज भी जबरदस्त है. समय के साथ इसने ''एनीमे'' कल्चर का रूप ले लिया है.

ड्रैगन बॉल जी, नारूटो, पोकेमॉन, बक्की, बेब्लेड का नाम सुनते ही कई कैरेक्टर जेहन में समा जाते हैं. 90 के दशक के युवा गोकू, पिक्कोलो, सातोशी नाम सुनते ही अपने बचपन में लौट जाते हैं. जापानी एनिमेशन शो और उनके कैरेक्टर का क्रेज आज भी जबरदस्त है. समय के साथ इसने ””””एनीमे”””” कल्चर का रूप ले लिया है. इसका उदाहरण है कि सोशल मीडिया, जहां युवा एनीमे कैरेक्टर के नाम पर अपना यूजर नेम रखते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन एनीमे ग्रुप और फैन पेज की भरमार है. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर समय गुजारनेवाले युवा एनीमे कैरेक्टर के साथ वर्चुअल वर्ल्ड को इंज्वाॅय कर रहे हैं. एनीमे कल्चर के दीवाने रांची में भी हैं. यही कारण है कि अब शहर में कॉमिक-कॉन के तर्ज पर ””””एनीमे फेस्ट”””” होने लगे हैं, जहां 14 वर्ष से 30 वर्ष के युवा अपना बचपन जीते हैं. साथ ही विभिन्न इवेंट के जरिये एनीमे कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं. पेश है अभिषेक रॉय की रिपोर्ट.

क्रिएटिव पेंटिंग में एनीमे का क्रेज :

एनीमे का क्रेज टीवी या वर्चुअल वर्ल्ड तक सीमित नहीं है. यह अब क्रिएटिव व फास्ट पेंटिंग का हिस्सा बन चुका है. शहर के आर्ट टीचर्स के अनुसार एनीमे पेंटिंग को बिगनर्स च्वाइस माना जाता है. बच्चे रोजाना एनिमेशन सीरीज या कार्टून देखते हैं. इन कैरेक्टर से जुड़े विजुअल उनके जेहन में बस जाते हैं, जिसे पेंसिल या डिजिटल पेंटिंग के माध्यम से तैयार करना सीख रहे हैं. स्कूल व पेंटिंग क्लास में एनीमे आर्ट को चाहने वालों की भरमार है. बच्चे हों या युवा इसे फास्ट या फर्स्ट स्केचिंग के रूप में बनाना सीख रहे हैं.

कपड़े और स्टाइल में एनीमे कल्चर :

छोटे बच्चे जिनकी उम्र आठ वर्ष तक है, उनके बीच एनीमे कल्चर ने फैशन का रूप ले लिया है. बाजार में भी इस उम्र के लिए एनीमे प्रिंट वाले कपड़े की भरमार है. वहीं, 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में एनीमे फैशन हेयर स्टाइल से लेकर लाइफ स्टाइल में दिखने लगा है. ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं, जो युवाओं के लिए एनीमे डिजाइन व प्रिंट के ड्रेस उपलब्ध करा रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग हब बेवकूफ डॉट कॉम हो या फिर द सोल्स स्टोर इसमें सर्वाधिक मांग एनीमे प्रिंट वाले ओवर साइज टी-शर्ट और हुडी की है.

जुनिची कुची है पहले एनीमे क्रिएटर

:

जापान के जुनिची कुची ने पहली बार वर्ष 1917 में ””””नमकुरा गताना”””” नाम से एनीमे वीडियो तैयार किया था. चार मिनट के इस एनिमेशन वीडियो में संगीत और पाठ के जरिये जापानी समुराई की कहानी साझा की थी. उस समय एनीमे को रनिंग स्केच यानी बदलते पन्ने के साथ दिखायी जानेवाली चित्रकारी के माध्यम से तैयार किया गया था. समय के साथ एडवांस एनिमेशन व वीएफएक्स की मदद से विभिन्न एनिमेशन शो व सीरीज तैयार किये जाने लगे.

लड़िकयां भी एनीमे की फैन

: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच एनीमे खास चर्चा का विषय है. लड़कों के बीच जहां एनीमे कैरेक्टर नारूटो, तंजीरो (डीमन स्लेयर), गोकू (ड्रैगन बॉल जी), एश कीचुम (पोकेमॉन), सतामा (वन पंच मैन), यूजी इटाडोरी (जुजूटसू केसन), ब्रूटो को पसंद किया जाता है. वहीं, लड़कियां मिसाका, निको रॉबीन, नोबारा, साशा ब्राउस, रीन तशका, इज्रा स्कारलेट, हिमिको, सेलर मून जैसे कैरेक्टर को पसंद करती हैं. युवा इनकी तरह दिखने के लिए स्पेशल ड्रेस कलेक्शन करना भी पसंद करते हैं.

कॉमिकॉन के तर्ज पर होगा एनीफेस्ट :

डिबडीह रांची के कार्निवल हॉल में कॉमिकॉन के तर्ज पर पहली बार ””””एनीफेस्ट-2024”””” का आयोजन होगा. इसमें युवा अपने पसंदीदा एनीमे के गेटअप पर पहुंचेंगे. इस गेटअप को कॉस्मिक कंपीटिशन के तहत जज किया जायेगा. एनीफेस्ट में युवाओं के मनोरंजन की खास तैयारी की गयी है. इसके अलावा वॉयस मिमक्री, वीआर, 360 कैमरा और बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीएमआइ) टूर्नामेंट का आयोजन होगा. बीएमआइ टूर्नामेंट के विजेता को 50 हजार रुपये जीतने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel