19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : आनंद मार्ग का तीन दिवसीय महा धर्म सम्मेलन 10 अक्तूबर से

आचार्य दयाशिखरानंद अवधूत ने बताया कि धर्मसभा का आयोजन आनंद मार्ग के संन्यासियों और गृही मार्गियों के सम्मिलित प्रयास से किया जा रहा है.

रातू.

आनंद मार्ग का तीन दिवसीय महाधर्म सम्मेलन 10 अक्तूबर से होगा. सम्मेलन रातू-सिमलिया रिंग रोड स्थित दुल्हन बैंक्वेट हॉल में 12 अक्तूबर तक चलेगा. उक्त जानकारी आचार्य दयाशिखरानंद अवधूत ने रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि धर्मसभा का आयोजन आनंद मार्ग के संन्यासियों और गृही मार्गियों के सम्मिलित प्रयास से किया जा रहा है. सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 2500 आनंद मार्गियों के शामिल होने की संभावना है. आचार्य जी ने बताया कि इस आध्यात्मिक समागम के माध्यम से संपूर्ण मानवता को यह संदेश दिया जायेगा कि सभी मानव एक हैं और संपूर्ण मानवजाति का एक ही धर्म है. आचार्य दयाशिखरानंद ने कहा कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने न केवल भारत, बल्कि सारी दुनिया में भागवत धर्म के प्रचार-प्रसार का व्रत लिया है. कहा : 10 अक्तूबर की दोपहर तीन से छह बजे तक सार्वभौमिक नवजागरण द्वारा आचार्य परमेश्वरानंद अवधूत की अध्यक्षता में धर्म और सामाजिक अनिवार्यता विषय पर विचार गोष्ठी होगी. इसमें मोहसिन खान, व्याख्याता शहीद वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज चान्हो, प्रदीप शर्मा (कृषि विशेषज्ञ) और क्रोएशिया में कार्यरत वरिष्ठ संन्यासी आचार्य विश्वोद्गतानंद अवधूत आनंद अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे. इसके अतिरिक्त वीडियो के माध्यम से श्रीश्री आनंदमूर्ति के प्रवचन दिखाये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात संगीत पर आधारित गीत, संगीत और नृत्य नाटिका प्रस्तुत किये जायेंगे. आगंतुकों के साथ मिल-बैठकर आनंद मार्ग के आदर्श को ग्रामीण स्तर तक पहुंचने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा. रांची की प्रमुख सड़कों पर शोभायात्रा भी निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel