21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित खरे बने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव

Amit Khare News: झारखंड कैडर के 1985 बैच के तेज-तर्रार आईएएस ऑफिसर (रिटायर्ड) को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है. पिछले कुछ वर्षों से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे. संयुक्त बिहार के सबसे बड़े घोटाला चारा घोटाला उजागर करने में खरे की बड़ी भूमिका रही थी.

Amit Khare News: झारखंड कैडर के पूर्व आईएएस ऑफिसर अमित खरे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है. अमित खरे ने लंबे समय तक झारखंड में काम किया. बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी खरे को चारा घोटाले का खुलासा करने के लिए जाना जाता है. 12 अक्टूबर 2021 से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे. पीएमओ में सामाजिक क्षेत्र से संबंधित मामले देख रहे थे.

‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे खरे

केंद्र सरकार ने रविवार को पूर्व नौकरशाह अमित खरे को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया है. अमित खरे ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020’ तैयार करने और लागू करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे. उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी.

1985 बैच के आईएएस (रिटायर्ड) अफसर हैं अमित खरे

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झारखंड कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (सेवानिवृत्त) अमित खरे को भारत के उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दी है.’ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, खरे की नियुक्ति संविदा आधार पर सचिव रैंक में और समानुरूप वेतनमान के तहत 3 वर्ष के लिए होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Amit Khare News: बिहार, झारखंड और केंद्र में कई पदों पर दे चुके हैं सेवा

अमित खरे ने अपने लंबे प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों में कई अहम पदों पर सेवाएं दी हैं. उन्होंने 31 मई, 2018 को भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया और बाद में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव तथा उच्च शिक्षा सचिव के रूप में भी सेवाएं दी.

आईआईएम अहमदाबाद से की है स्नातकोत्तर की पढ़ाई

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नानकोत्तर की डिग्री लेने वाले अमित खरे बिहार के ‘चारा घोटाले’ को उजागर करने में अपनी अहम भूमिका के लिए भी जाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें

सावधान! रांची में शुरू हुई झमाझम बारिश, रामगढ़ में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की मौसम विभाग ने दी चेतावनी

रांची, जमशेदपुर, पलामू में 15 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम, वर्षा होगी या नहीं, क्या है वेदर अपडेट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel