रांची. मूसलधार बारिश के बीच रविवार को जिउतिया के व्रतधारियों ने पूरे उत्साह के साथ जीतवाहन देवता की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा. बारिश के कारण व्रतधारियों को गर्मी से राहत मिली और प्यास का आभास कम हुआ. सुबह से ही महिलाओं ने स्नान-ध्यान कर पूजा की तैयारी शुरू की. पूजा घर को सजाया-संवारा गया. दोपहर बाद पूजा की टोकरी सजायी गयी. इसके बाद कथा सुनने और आरती करने का सिलसिला चला. कई महिलाओं ने स्वयं पूजा की, जबकि कई ने पंडितों के माध्यम से अनुष्ठान कराया. बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिरों में भी पहुंचीं और लोकगीतों के साथ पूजा-अर्चना में शामिल हुईं. सोमवार की सुबह व्रतधारी पुनः स्नान-ध्यान कर पूजा करेंगी और सुबह 6:26 बजे के बाद पारण करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

