रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची ने 2025 बैच के एलएलबी और एलएलएम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए मंगलवार को विदाई समारोह ””अलविदा”” का आयोजन किया. इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. वहीं, सहायक रजिस्ट्रार डॉ जीसू केतन पटनायक सहित शिक्षक भी शामिल हुए. देर शाम तक विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. जमकर मस्ती की. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधि से सम्मानित भी किया गया. इशिप्ता सिन्हा को मिस एनयूएसआरएल का खिताब प्रदान किया गया. वहीं, अमन सिंह मिस्टर एनयूएसआरएल बने. इसके अलावा कात्यायनी को मिस पॉपुलर, आर्यन राज मिस्टर पॉपुलर, प्रियांजलि मिस फेयरवेल व प्रियांशु को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया.
कानून की पढ़ाई बड़ी जिम्मेवारी भी लाती है : कुलपति
डॉ पाटिल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. कहा कि यहां बिताये गये पल हमेशा आपकी यादों में रहेंगे. आप अपने जीवन के एक नये अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं, जहां अपने करियर को आकार देंगे. विश्वविद्यालय हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा. कानून की पढ़ाई केवल शिक्षा नहीं है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी साथ लाती है.
जश्न में डूबी शाम, पुरानी यादें हुईं ताजा
यह समारोह विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित किया गया था, जिसे छात्रों ने संगीत, नृत्य और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से रंगीन बना दिया. अंतिम वर्ष के छात्र हिमांशु पाठक ने कहा कि यहां बिताया हर क्षण दिल में रहेगा. यह संस्थान हमारे लिए सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं, बल्कि एक परिवार जैसा रहा है. शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से हमारा अनुभव समृद्ध हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

