सिल्ली.
मुरी-गोला पथ चौड़ीकरण का कार्य जोरो पर है. सड़क चौड़ीकरण के नाम पर संवेदक अनावश्यक रूप से पेड़ों की कटाई करा रहा है. इसको लेकर पूर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू ने सड़क निर्माण के विभागीय अधिकारी व वन विभाग के पदाधिकारी से कटाई में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने इस पर जांच कर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक पेड़ काटने में मनमानी कर रहा है. इसको लेकर न ही रैयत से बात की जा रही है और न ही किस रैयत की कितनी जमीन सड़क में जा रही है, इसकी कोई सूचना दी जा रही है. सूचना की मांग करने पर रैयतों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रैयतों के प्रति संवेदक की यही स्थिति रही तो बहुत जल्द उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में सड़क निर्माण कार्य की देख रहे साइट इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार से पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है