रांची. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई. मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने पूर्वी सिंहभूम के नेताओं के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के साथ समन्वय बनाकर आगे बढ़ेगी. प्रत्याशी और चुनावी रणनीति के संबंध में अंतिम निर्णय एनडीए की बैठक में लिये जायेंगे. श्री महतो ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें. पार्टी पदाधिकारियों ने संगठन मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता और क्षेत्रीय नेतृत्व को सशक्त करने पर जोर दिया.बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य सुखलाल हेंब्रम, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, हरीश कुमार सिंह, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज खान सहित पूर्वी सिंहभूम जिला तथा घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

