रांची.
कुड़मी समाज के रेल टेका, डहर छेका आंदोलन का आजसू पार्टी ने समर्थन किया है. इस आंदोलन के समर्थन में पार्टी के सांसद, विधायक व कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. कुड़मी समाज ने 20 सितंबर से झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा में अनिश्चितकालीन रेल टेका, डहर छेका आंदोलन की घोषणा की है. इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने झारखंड, बंगाल तथा ओडिशा में वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया है. यह जानकारी आजसू पार्टी के विधायक निर्मल महतो, केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो, हरे लाल महतो व पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने पत्रकारों को दी.नेताओं ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी स्व एनइ होरो, रामदयाल मुंडा और शिबू सोरेन ने भी कुड़मी समुदाय को आदिवासी (एसटी) सूची में शामिल करने की वकालत की थी. वहीं, रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में 46 सांसद-विधायकों ने लिखित समर्थन किया था, जिसमें हेमंत सोरेन और इरफान अंसारी भी शामिल थे.इन्हें दिया गया प्रभार
बोकारो और गिरिडीह जिले में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग करेंगे. रामगढ़, हजारीबाग और चतरा में मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो, बोकारो में पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व रांची जिले में केंद्रीय नेतृत्व में पूरी टीम, संताल परगना में संजीव महतो मोर्चा संभालेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

