19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सुविधाएं बहाल करने को लेकर आजसू ने की आइएलएस में तालाबंदी

निदेशक, उपनिदेशक से ही खुलवाया गर्ल्स कॉमन रूम व लैंग्वेज रूम का ताला

निदेशक, उपनिदेशक से ही खुलवाया गर्ल्स कॉमन रूम व लैंग्वेज रूम का ताला रांची .रांची विवि अंतर्गत मोरहाबादी में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी सेंटर में विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने व निदेशक द्वारा जारी राजनीतिक दलों, छात्र संगठन के साथ छात्रों को संस्थान में नहीं आने, 70 प्रतिशत उपस्थिति आदि जैसे फरमान से खफा आजसू के सदस्यों के साथ विद्यार्थियों ने गुरुवार को चार घंटे तक तालाबंदी कर दी. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा व विवि प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में तालाबंदी कर सभी सदस्य व विद्यार्थी धरना पर बैठ गये व जम कर नारेबाजी भी की. इतना नहीं, विद्यार्थियों को समझाने पहुंचे वोकेशनल काउंसिल के निदेशक सह प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह व आइएलएस निदेशक डॉ मयंक मिश्रा को भी विद्यार्थियों ने धरना पर बैठा लिया व अंदर नहीं जाने दिया. बाद में विद्यार्थियों ने निदेशक व उपनिदेशक को मांग पत्र सौंपा व दोनों से ही मांगों में शामिल गर्ल्स कॉमन रूम व लैंग्वेज लैब का ताला खुलवाया. विद्यार्थियों की मांगों में मुख्य रूप से बीसीआइ के नियमानुसार संस्थान का संचालन करने, कैंपस में स्वच्छ पीने का पानी व समय-समय पर सफाई कराने, खेल मैदान को व्यवस्थित करने, कैंटीन खोलने, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब नियमित रूप से खोलने, बाथरूम की नियमित सफाई, प्रति वर्ष एनुअल फेस्ट कराने, क्लासरूम में एसी व माइक लगाकर हाइकेट बनाने, फैकल्टी एवं कर्मचारियों की कमी को पूरा करने, लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी को दूर करने आदि शामिल हैं. निदेशक व उपनिदेशक द्वारा निदेशक का फरमान रद्द करने के साथ एक माह के अंदर सभी जायज मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया. आंदोलन में मुख्य रूप से ओम वर्मा, ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, गौरव सिंह,आयुष सिंह ,अमन साहू, शिवम चौबे, राजेश सिंह, राज दुबे, निशांत सिंह, अनुराग दुबे, सिद्धार्थ, अमन, वर्णिका, श्रेया सिंह, गौरव साही, नीरज गुप्ता, चिराग, अंशु, जय्याज, नीरज आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel