10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेटवे ऑफ झारखंड बनेगा एयरपोर्ट क्षेत्र, काम शुरू

राजधानी रांची के एयरपोर्ट क्षेत्र को ‘गेटवे ऑफ झारखंड’ के रूप में विकसित किया जायेगा.

रांची. राजधानी रांची के एयरपोर्ट क्षेत्र को ‘गेटवे ऑफ झारखंड’ के रूप में विकसित किया जायेगा. आनेवाले दिनों में शहर में प्रवेश करने वाले यात्रियों को आधुनिक नगरीय विकास की झलक मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक और बिरसा चौक तक के पूरे मार्ग के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर कार्य शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास के लिए नगर विकास विभाग ने जुडको को 45.03 करोड़ रुपये की योजनाओं के लिए राशि आवंटित की है.

एयरपोर्ट रोड से बिरसा चौक तक छह लेन सड़क बनेगी

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र का विकास राजधानी के शहरी नियोजन एवं सौंदर्यीकरण के तहत किया जायेगा. भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को आकर्षक, स्वच्छ और हरियाली भरा वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा. एयरपोर्ट से हिनू चौक तक 1.65 किमी सड़क को छह लेन का किया जायेगा. सड़क पर फुटपाथ व साइक्लिंग पाथ का निर्माण होगा. स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और एलइडी फ्लोरिंग पैनल लगाये जायेंगे. रास्ते में जनजातीय कला-संस्कृति पर आधारित भित्तिचित्र व पत्थर की कलाकृतियां भी होंगी. इसके अलावा झारखंडी शैली के भव्य तोरणद्वार का निर्माण किया जायेगा. वहां लैंडस्केपिंग, पार्क, पेयजल व सार्वजनिक शौचालय के साथ पार्किंग की सुविधा भी दी जायेगी.

हिनू चौक का होगा आधुनिकीकरण, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां लगेंगी

योजना के तहत हिनू चौक से बिरसा चौक तक 1.2 किमी सड़क का भी चौड़ीकरण कर छह लेन का बनाया जायेगा. डिवाइडर पर पौधों से सजावट की जायेगी. फुटपाथ व साइकिल पाथवे के साथ आकर्षक स्ट्रीट लाइटिंग और एलइडी लगायी जायेगी. लैंडस्केपिंग, पेवर ब्लॉक और शौचालय निर्माण भी किया जायेगा. योजना के तहत हिनू चौक का आधुनिकीकरण होगा. वहां स्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का उन्नयन करते हुए राज्य के वीर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की स्थापना की जायेगी. हिनू चौक स्थित गोलंबर का 12 से 22 मीटर तक विस्तार किया जायेगा. रंग-बिरंगी एलइडी लाइटें और हरियाली के लिए पौधे लगाये जायेंगे. लैंडस्केपिंग व सौंदर्यीकरण कर गोलंबर को शहर का प्रमुख आकर्षण बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel