रांची. अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा आयोजित 22वें समर कैंप के अंतिम दिन सोमवार को ओम के उच्चारण के साथ अजय गोस्वामी एवं उर्मिला पाड़िया ने बच्चों को नित्य कर्म की जानकारी दी. याेग विशेषज्ञ नंददुलाल दत्ता ने योग और एरोबिक्स कराया. मनीष कमल ने चित्रकला में वाटर मेलन, लाइटहाउस और जहाज बनाना सिखाया. सुबोध कुमार ने कोलाज की जानकारी दी और क्राफ्ट बनाना सिखाया. दीपक सिन्हा ने बच्चों को मॉडर्न डांस और साबिर हुसैन ने छाते पर पेंटिंग की सुंदर कलाकृतियां बनाना सिखाया. दीपक कुमार ने बच्चों को शतरंज की जानकारी दी. इस अवसर पर रूपा अग्रवाल, बिना मोदी, मंजू केडिया, उर्मिला पाड़िया, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया, वीना बूबना आदि उपस्थित थीं.
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड रांची का समारोह
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड रांची ने 2025-26 के कार्यकाल के लिए संकल्प नामक इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया. समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष मयंक चौधरी ने आगामी कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा. साहिल कुमार सोनी ने अध्यक्ष और विश्वास कुमार ने सचिव पद की शपथ ली. साथ ही, क्लब की नयी कार्यकारिणी टीम को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी. इस अवसर पर आइपीएस मूमल राजपुरोहित, डीआरआरइ निकुंज बजोरिया, डीआरआर सदाशिव खत्री, रोटरी इंटरनेशनल के मुकेश तनेजा, भावना तनेजा, सलोनी अरोड़ा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

