रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कॉलेज में रेगुलर कोर्स के अलावा सरकारी व निजी क्षेत्रों में भी अवसर प्रदान किया जा रहा है. 19 जून तक चांसलर पोर्टल के जरिये नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शम्सुन नेहार ने बताया कि कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के तहत पर्यावरण-जल प्रबंधन पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है. इसमें नामांकन के लिए आइएससी, आइकॉम व आइए में 45 फीसदी मार्क्स अनिवार्य है. कोर्स के समन्वयक प्रो सत्यनारायण उरांव ने कहा कि यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को केंद्र, राज्य सरकार, एनजीओ व गैर सरकारी संगठनों में रोजगार का अवसर देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

