Admission In DSPMU Vocational Courses: देशभर के विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन CUET द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिए होना है. यह नियम इसी साल से शुरू हुआ है. ऐसे में झारखंड जैसे राज्य में जहां कई इलाकों में इन चीजों को लेकर जागरूकता कम है, वहां के बच्चे न तो CUET में अपना पंजीयन करा पाए है और ना ही परीक्षा दे रहे है. ऐसे कई बच्चों के मन में अब यह सवाल बना हुआ है कि क्या उनका नामांकन विश्वविद्यालय में होगा या नहीं. ऐसे बच्चों के लिए एक खुशखबरी है. डॉ श्यामा प्रसाद के कई वोकेशनल कोर्स ऐसे है जहां बिना CUET के आपका नामांकन हो सकेगा.
चांसलर पोर्टल के माध्यम से करायें एडमिशन
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में स्नातक में वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में बच्चों को कई कोर्स में नामांकन लेने कया अवसर मिलेगा. साथ ही बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा. हालांकि, जनरल कोर्स में भी ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार नामांकन हाइब्रिड मोड पर किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि रांची यूनिवर्सिटी और DSPMU में जो विद्यार्थी CUET का फॉर्म नहीं भरा है उन्हें भी नामांकन मिलेगी.
इन कोर्सों में होगा नामांकन
स्नातक स्तर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीबीए, बीएससी आइटी, जर्नलिज्म एंड मास कॉम, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी इन इनवायरनमेंटल साइंस, फिल्म मेकिंग, म्यूजिक, विजुअल आर्ट्स, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी और यौगिक साइंस जैसे विशेष शामिल हैं.
इस बार नामांकन के लिए इच्छुक बच्चे जान लें कि किस विषय में कितनी सीटें है.
स्नातक के विषय और सीटें
कंप्यूटर एप्लीकेशन 220
बीबीए 220
आइटी 220
ईएलएल 150
जर्नलिज्म 100
इलेक्ट्रॉनिक्स 80
इनवायरनमेंटल साइंस 60
फिल्म मेकिंग 100
म्यूजिक 40
विजुअल आर्ट 40
नैनो साइंस 40
यौगिक साइंस 60
स्नातकोत्तर में वोकेशनल कोर्स और सीटें
एमसीए 140
एमबीए 60
रूरल डेवलपमेंट 60
एमएससी आइटी 40
पब्लिक एडमिस्ट्रेशन 60