: एसीबी की टीम आज भी कर सकती है पूछताछ रांची . राज्य में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला के मामले में बुधवार को एसीबी की टीम ने तत्कालीन उत्पाद सचिव और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार से पूछताछ की. उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई. कुछ दिन पूर्व एसीबी ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. इस वजह से वे एसीबी मुख्यालय पहुंचे थे. एसीबी ने मनोज कुमार से कई बिंदु पर पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में क्या जानकारी मिली, इसका खुलासा नहीं किया गया है. एसीबी की टीम गुरुवार को भी मनोज कुमार से पूछताछ कर सकती है. मालूम हो कि एसीबी को केस के अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि छत्तीसगढ़ की दो कंपनियों को 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इन कंपनियां पर पहले से 450 करोड़ रुपये बकाया था. इसके बाद भी कंपनी को भुगतान बिना तत्कालीन मंत्री की जानकारी के किया गया था. इसी मामले में एसीबी के अधिकारी और अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

