रांची, धनबाद, बोकारो समेत 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

झारखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर. फोटो : प्रभात खबर
Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज यानी सोमवार 6 अक्टूबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इन जिलों में कहं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगीं. वज्रपात भी होने की आशंका है.
Table of Contents
Aaj Ka Mausam: रांची, बोकारो, धनबाद, खूंटी समेत झारखंड के 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, तो कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात होने की भी आशंका है.
मौसम अलर्ट के साथ सावधानी बरतने की सलाह
मौसम केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम अलर्ट के साथ कुछ सावधानी बरतने की सलाह भी मौसम विबाग ने दी है. कहा है कि खराब मौसम में लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. खासकर किसानों को खेत की ओर जाने से मना किया गया है. कहा गया है कि मौसम के सामान्य होने की बाद ही खेत की तरफ जायें.
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर लें शरण
मौसम वैज्ञानिक ने जो दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उसमें कहा है कि अगर बारिश शुरू हो जाये, मेघ गर्जन होने लगे, तो सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें. खेत या जंगल में फंस गये हैं, तो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कभी भी शरण न लें. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. पक्की छत के नीचे ही शरण लें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन जिलों में वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है. निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड पर बना है, जिसकी वजह से राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. सोमवार 6 अक्टूबर को 11 जिलों (रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, बोकारो और धनबाद) में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- गढ़वा में सामान्य से 750 फीसदी अधिक बारिश हुई
- चतरा में सामान्य से 573 प्रतिशत अधिक हो चुकी है बारिश
- गिरिडीह जिले में हुई है सामान्य से 445 प्रतिशत बारिश
- जामताड़ा में सामान्य से 321 फीसदी अधिक हुई है वर्षा
- साहिबगंज में सामान्य से 3 फीसदी कम हुई है बारिश
- सिमडेगा जिले में अक्टूबर में सामान्य से 16 फीसदी कम वर्षा
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के उत्तरी भाग को छोड़कर राज्य के शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ) चल सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. झारखंड में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की भी संभावना जतायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
उत्तरी बिहार में बना निम्न दबाव का क्षेत्र पड़ा कमजोर
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तरी बिहार और उससे सटे इलाकों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है. हालांकि, उससे जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरपूर्वी बिहार और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल पर 4.5 किलोमीटर तक फैला है.
इसे भी पढ़ें : टाटा मोटर्स में 31 मार्च 2026 तक ग्रेड रिवीजन समझौता होने पर कर्मियों को मिलेगा 20 हजार रुपए बोनस
झारखंड में ट्रफ के असर से जारी रहेगी बारिश
उत्तर बिहार और उससे सटे उत्तर ओडिशा और झारखंड में बना ट्रफ समुद्र तल के ऊपर 1.5 किलोमीटर तक फैला है. इसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है. 24 घंटे के दौरान अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 28.6 मिलीमीटर वर्षा देवघर के मोहनपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेड डालटेनगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
LPG Cylinder Blast: धनबाद के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, एक घायल
रांची, खूंटी समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड के इन 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगह वज्रपात होने की भी आशंका
देवघर, गिरिडीह समेत 5 जिलों में गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




