Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड के पांच जिलों में आज बुधवार (27 अगस्त 2025) को कुछ ही घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, उनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पलामू और गढ़वा जिले शामिल हैं.
पलामू समेत चार जिलों में बारिश की संभावना
झारखंड के पलामू, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में आज बुधवार (27 अगस्त 2025) को तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

सरायकेला खरसावां में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में आज बुधवार (27 अगस्त 2025) को अगले तीन घंटे के अंदर तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका जतायी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रांची में गरज के साथ हो सकती है हल्की बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और उसके आस-पास के इलाकों के मौसम की बात करें तो आज 27 अगस्त 2025 को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: झारखंड में गणेश चतुर्थी का उल्लास, विघ्नहर्ता गणपति की आराधना कर रहे श्रद्धालु

