चान्हो 1, मृतक मनोहर साहू का फाइल फोटो.
चान्हो.
मांडर शिवमंदिर के निकट दो जून को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुटार निवासी मनोहर साहू उर्फ भगत (32) की मंगलवार को रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. हादसे में मरनेवालों की संख्या अब दो हो गयी है. मालूम हो कि दो जून को खूंटी से बारात से लौटने के क्रम में एक बोलेरो मांडर में शिव मंदिर के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त गयी थी. जिससे बोलेरो पर सवार हुटार गांव के बलवंत साहू (25) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि मनोहर साहू उर्फ भगत पिता राधा साहू सहित पांच अन्य घायल हो गये थे. मनोहर साहू को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां आठ दिन बाद इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह को उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक मनोहर साहू अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उनकी चार बेटियां हैं. उनकी पत्नी भी काफी दिनों से बीमार है. बताया गया कि हादसे में घायल एक अन्य युवक नीरज साहू की स्थिति अब भी गंभीर है और वह रांची के एक अस्पताल में इलाजरत है.नदी में सिंचाई के लिए खोदे गये गड्ढे की पानी में डूबने से बच्चे की मौत : मांडर.
कैंबो गांव के निकट कोयल नदी में सिंचाई के लिए खोदे गये गड्ढे की पानी में डूबने से मंगलवार को एक आठ वर्षीय बच्चे सुजीत कच्छप की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कैंबो गांव निवासी मंगरा उर्फ नवीन कच्छप का पुत्र सुजीत कच्छप दोपहर में नदी नहाने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी. शाम करीब पांच बजे वहां नहाने गये एक ग्रामीण ने गड्ढ़े के निकट उसका चप्पल व कपड़ा देखा. इसके बाद उन्होंने पानी में घुसकर तलाशी ली और अंदर डूबे सुजीत कच्छप के शव को बाहर निकाला. परिजनों के अनुसार मृतक सुजीत कच्छप बीजुपाड़ा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है