: कार की चपेट मेंं आया बाइक सवार युवक
वरीय संवाददाता, रांची
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पुराना विधानसभा के पास शनिवार की सुबह करीब छह बजे सड़क हादसे में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान इश्तेशाम आलम के रूप में की गयी, जो रशियन हॉस्टल के समीप का रहनेवाला था. बताया जाता है कि इश्तेशाम अपने घर से बाइक लेकर निकला था. जैसे ही पुराना विधानसभा के पास मुख्य सड़क पर आया, वैसे ही बिरसा चौक से धुर्वा की ओर जा रही एक कार की चपेट में आ गया. घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक इश्तेशाम आलम को स्थानीय लोगों के सहयोग से पारस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, युवक ने अपने कान में इयर फोन लगा रखा था. संभवत: इस वजह से कार का हॉर्न उसने नहीं सुना और कार की चपेट में आ गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

