रांची. मोराबादी मैदान में चल रहे एक्सपो उत्सव में रविवार को बड़ी संख्या में लोग मेला देखने उमड़े. 16 से 22 सितंबर तक आयोजित इस फेस्ट का सोमवार को आखिरी दिन है.
छठे दिन भारी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी को पहुंचे और मेला का लुत्फ उठाया. सभी हैंगर में ग्राहकों की लंबी कतारें लगी थी और स्टॉल धारक इससे काफी उत्साहित दिखे. शनिवार को मिड्नायट कार्निवल का आयोजन हुआ. रविवार को पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता हुई. एक्सपो में लगभग 100 यूनिट का रक्त दान किया गया. समापन समारोह का समय शाम चार बजे का है. मुख्य अतिथि नेशनल प्रेसिडेंट, जेसीआइ इंडिया के जेएफएस अंकुर झुनझुनवाला, जेसीआइ की पास्ट नेशनल प्रेसिडेंट 2021राखी जैन, गौरव अरोड़ा सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.आज एक्सपो में खरीदारी का आखिरी अवसर
एक्सपो में अफगानिस्तान, इरान, दुबई, तुर्की, सिंगापुर, थाइलैंड, कोरिया, मलेशिया के साथ ही अलीगढ़, इसर हरियाणा, केरल, हैदराबाद, राजस्थान, लुधियाना, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु और भी कई जगह के स्टॉल्स लगे हैं. मेले के आखिरी दिन सभी स्टॉल धारक विशेष डिस्काउंट देते हैं. आखिरी दिन सभी दिनों में सबसे ज्यादा बिक्री होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

