21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शैक्षणिक भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचा विद्यार्थियों का दल

कुल 70 छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचे.

मैक्लुस्कीगंज. राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय(गम्स) बरौदी ठाकुरगांव द्वारा आयोजित दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के कक्षा छह से कक्षा आठ तक के कुल 70 छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव टोप्पो व टूर हेड सह सहायक शिक्षिका नेहा प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि टूर के पहले दिन आपसी सौहार्द्र का प्रतीक दुल्ली स्थित सर्वधर्म स्थल जहां मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा एक ही परिसर में है. एंग्लो इंडियन गांव में यूरोपीय शैली में बने राणा कंट्री कॉटेज आदि जगहों से रूबरू कराते हुए जानकारी साझा की गयी. लौटने के क्रम में मैक्लुस्कीगंज जोभिया स्थित गुलमोहर बंग्लो का भी अवलोकन किया. साथ ही झारखंड वॉलीबॉल संघ के संरक्षक शेखर बोस से भी छात्रों का दल मिला. प्रधानाचार्य रामदेव टोप्पो ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन का उद्देश्य केवल पुस्तक आधारित शिक्षा तक सीमित नहीं है, वे छात्रों को सामाजिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक और व्यावहारिक ज्ञान के जरिये उनके सर्वांगीण विकास की ओर प्रेरित करते हैं. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया, बल्कि उन्हें झारखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में भी जानकारी मिली. इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार, नागेंद्र कुमार, सुचिता खलखो, काजल कुमारी अन्य शामिल थे.

सौहार्द्र के प्रतीक दुल्ली स्थित सर्वधर्म स्थल गये

विद्यार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel