रांची. रांची से बुधवार को सात जायरीनों का जत्था हज यात्रा के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ. मुंबई से इनका विमान 23 को जेद्दा के लिए उड़ान भरेगा. जत्था में सर्जन डॉ एम सिबगतुल्लाह, उनकी पत्नी उजमा इब्राहिम, इकबाल, सलमा खातून, रहमती परवीन, जुल्फिकार, रेशमा खातून, काशिफ शामिल हैं. इन्हें एयरपोर्ट में विदाई देने वालों में सालेहा खातून, डॉ हम्जा, शबाना परवीन, जैनुल आब्दीन, कुतुबुद्दीन, मौलाना हामिद कासमी, कौसर परवीन, डॉ कौसर, नाजिया, शाहिद सहित अन्य शामिल थे. उधर, बीती रात लोक सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी नौशाद खान अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा के लिए रवाना हुए. उन्हें विदा करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन में परिवार के लोग पहुंचे थे. मुंबई से 83 व दिल्ली से 67 जायरीन हज पर जा रहे हैं. वहीं कोलकाता से 1131 जायरीन हज पर जा रहे हैं. इनका विमान 26 से 28 मई तक है. 26 को दो विमान से 642, 27 को 320 व 28 को एक विमान से 141 जायरीन जेद्दा जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है