प्रतिनिधि, कांके.
प्रखंड के होचर गांव स्थित तेली खलिहान में शुक्रवार को विराट तेली जतरा का आयोजन किया गया. ग्रामीणों में सुबह से ही खुशी व उमंग देखने पर ऐसा प्रतीत हुआ मानो होचर गांव में तेली पहचान व तेली गौरव का जीवंत प्रतीक हों. जतरा में विभिन्न क्षेत्र से आये तेलियों में गजब की एकता दिखी. मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलु महतो ने कहा कि तेली समाज उद्योग की जननी है. वहीं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि तेली समाज मेहनत और उत्पादन का रीढ़ है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने कहा कि होचर में शुरू हुआ जतरा केवल उत्सव नहीं जनजागरण है. आनेवाले समय में इस जतरा को पूरे राज्य में विस्तार किया जायेगा. जतरा में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, हरिनाथ साहू, अजय शाह, अरुण साहू, फूलचंद साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये. आयोजन को सफल बनाने में निरंजन तेली, अर्जुन साव, नुपूर गुप्ता, बलिराम साहू, विजय साहू, मदन साहू, महेश महतो, संजय साहू सहित अन्य ने योगदान दिया.फोटो, जतरा में उपस्थित अतिथि व जनसमूह.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

