रांची. प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मडगुल हैबिटैट चांदनी चौक कांके रोड में लगा. सामान्य शारीरिक जांच, शुगर, बीपी, पल्स सहित अन्य जांच की गयी. बीपी, शुगर, गैस के मरीज ज्यादा मिले. गैस के कारण सिर दर्द, शरीर दर्द, पेट दर्द की समस्या से ग्रस्त लोगों को चिकित्सकों ने सलाह दी. चिकित्सकों ने शिविर में आये लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिये. उन्होंने बताया कि गैस के मरीजों को खाना चबाकर खाने की सलाह दी. साथ ही गर्म खाना को हल्का ठंडा करके खाने, खाना खाकर पांच मिनट टहलने, सोने से दो घंटे पहले खाना खाने, सोडा, खट्टा, चाय, कॉफी से परहेज करें. बीपी के मरीज समय-समय पर बीपी जांच करते रहे. मेडिसन जरूर लें. इसके अलावा चिकित्सक से समय-समय पर मिलते रहे. विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए धूप में जरूर रहें. इसके अलावा वायरल फीवर रहने पर चिकित्सक की सलाह पर ही दवा का सेवन करें. इस दौरान साफ स्वच्छ भोजन जैसे खिचड़ी, दलिया का सेवन करें. आस पास साफ सफाई जरूर रखें. शिविर में आये लोगों को ऑर्किड मेडिकल सेंटर में चल रहे महिला स्वास्थ्य जांच पैकेज के बारे में बताया गया. इस पैकेज के तहत 31 अगस्त तक महिलाएं जांच करा सकती हैं. लोगों ने प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर मेडिकल टीम में आर्किड मेडिकल सेंटर से राजकुमार, योगेश्वर महतो, सोहम महापात्रा सहित सोसायटी के सचिव अमित मोदी, सीनियर मैनेजर सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

