प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी शहीद चौक से बाजारटांड़ के जर्जर मार्ग व पुलिया से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गौरतलब हो कि रोड वर्षों से सफाई की बाट जोह रहा है. उक्त सड़क किनारे बजबजाती नाली, जगह-जगह कचरों का ढेर और नाला का पुल जर्जर है. इस रास्ते में उड़ती धूल से आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं जर्जर पुल बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. परंतु अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों का ध्यान इस ओर नहीं है. उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग में बना पुल खलारी सीमेंट फैक्ट्री समय का है. जो कि विगत कई वर्षों से पुल की रेलिंग अपने जगह से हट गयी है. मार्ग में एक और छोटा नाला पुल है, जो वर्षों से बजबजा रहा है. जबकि इस रास्ते में झाड़ियां, धूल, जर्जर सड़कें और सड़क किनारे गंदगी से भरी पड़ी है. इसकी सफाई कराने की जिम्मेवारी लेनेवाला कोई नहीं है.स्वच्छता जागरूकता अभियान का मुंह चिढ़ा रहा खलारी शहीद चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग :
खलारी प्रखंड क्षेत्र के हरेक पंचायतों के टोलाे-मुहल्लों में जब स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, तो बड़े पैमाने पर शुरुआती दौर में बढ़-चढ़ कर लोग अभियान में हिस्सा लिये थे. लोगों ने खूब फोटो भी खिंचवाये, पर वर्तमान ये जगह वैसे लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. वर्षों से सड़क निर्माण नहीं होने के कारण सड़क भी अब जर्जर है. हालांकि उक्त सड़क के निर्माण के लिए टेंडर भी हुआ है, परंतु अभी तक कोई भी सुगबुगाहट नहीं दिख रहा है.सफाई की बाट जोह रहा मार्ग :
खलारी शहीद चौक से बैंक चौक मार्ग में प्रखंड कार्यालय, रेलवे स्टेशन और बैंक ऑफ इंडिया है. इस कारण पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मी, स्कूली बच्चे, बड़े-बुजुर्ग आदि समेत हजारों लोगों को आना-जाना होता है. लेकिन सड़क के निर्माण के बाद आज तक न तो रिपेयरिंग कार्य हुआ है और न ही अबतक सड़क का नवनिर्माण हो सका है.बजबजाती नाली और जगह-जगह कचरों का लगा है ढेर28 खलारी 01, खलारी शहीद चौक से बाजारटांड़ का जर्जर मार्ग व पुलिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है