डकरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शुक्रवार को संकुल स्तरीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. डकरा संकुल के सभी दीदी शामिल हुईं. रामगढ़ और मोरहाबादी की प्रशिक्षित दीदी अंजू कुमारी, बबीता रानी, सुमन संगीता बेक, नीरज झा ने प्रशिक्षण दिया. प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत एनइपी बच्चों को बैगलेस एजुकेशन दी जाये, इसके लिए काम किया जा रहा है. इस कक्षा में बच्चे अनुभव आधारित और क्रिया आधारित की पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों की शिक्षा की नींव बचपन से रखी जाती है, क्योंकि बच्चे बड़े होकर अपने आने वाले भविष्य को तैयार करते हैं. इसी को देखते हुए बच्चों को कैसे खेल-खेल में पढ़ाया जाए, बाल वाटिका के अंदर विभिन्न तरीके के पाठ्यक्रम एक ही जगह पर देखने को मिलता है जिसमें भाषा, प्रयोगशाला, वस्तु, संग्रहालय, विज्ञान प्रयोगशाला, रंगमंच, कार्यशाला, कला, कार्यशाला आदि विषयों का समावेश कर बच्चों को तैयार करने का प्रशिक्षण व चर्चा पर विस्तृत जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है