रांची : झरिया में पिता-पुत्र के जमींदोज होने के मामले मेंझारखंडहाइकोर्ट ने संज्ञान लिया है. यह मामला जनहित याचिका में तब्दील हो गया है. इस मामले में सीएस, डीजीएमएस, सीसीएल, बीसीसीएल को नोटिसजारी किया गया है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाये गये हैं.
उधर, बीसीसीएल अधिकारी, एसडीएम, डीएसपी व सीओ झरिया पहुंचे और जमींदोज बबलूके परिजन को एक लाख रुपये का चेक सौंपा.