रांची : नक्सली कुंदन पाहन के ओड़िशा में सरेंडर किये जाने की खबर है. मीडिया में यह खबर प्रमुखता से चल रही है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिकपुष्टि झारखंड पुलिस की ओर से नहीं हुई है. कुंदन पाहन का कोल्हान इलाके में खौफ रहा है. कुंदन पाहन कई मामलों में झारखंड पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड रहा है.
उस पर 2008 में कैश वैन से 5.5 करोड़ रुपये व सोना लूट, मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या सहित कई गंभीर आरोप हैं. कहा जा रहा है कि पिछले दो सालों से वह संगठन में अलग-थलग पड़ गया था. उस पर 15 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है. उसके एक भाई ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.