Advertisement
सोचा था धूमधाम से करेंगे बेटी की शादी कर्ज भी लिया, पर धरी रह गयी तैयारी
दर्दनाक. हादसे की खबर मिलते ही खुशियां मातम में बदलीं, घटनास्थल की ओर भागे लोग, िपता ने कहा रांची/पतरातू : गेगदा गांव के सियारटोली में रविवार को खुशी का माहौल था. यहां रहनेवाले बिंदेश्वर की छोटी बेटी सुमंती लकड़ा की शादी की तैयारियां चल रही थीं. बारात रांची के कांके स्थित नगड़ी से आ रही […]
दर्दनाक. हादसे की खबर मिलते ही खुशियां मातम में बदलीं, घटनास्थल की ओर भागे लोग, िपता ने कहा
रांची/पतरातू : गेगदा गांव के सियारटोली में रविवार को खुशी का माहौल था. यहां रहनेवाले बिंदेश्वर की छोटी बेटी सुमंती लकड़ा की शादी की तैयारियां चल रही थीं. बारात रांची के कांके स्थित नगड़ी से आ रही थी, जिसके स्वागत के लिए मंडप सजाया जा रहा था और प्रीतिभोज के लिए पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा था.
तभी खबर मिली कि बारातियों को लेकर आ रही बस पतरातू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद बिंदेश्वर के घर अफरातफरी मच गयी. बिंदेश्वर डीवीसी बलकुदरा में कैजुअल रूप में कार्यरत हैं. उन्हाेंने छोटी बेटी की शादी के लिए बड़ी मेहनत से पैसों का जुगाड़ किया था. सहकर्मी से 10 हजार रुपये कर्ज लिये थे, मवेशियों को बेचकर 21 हजार रुपये जुटाये और पंजाब नेशनल बैंक में रखा फिक्स डिपॉजिट भी तुड़वाया था. उन्होंने सोचा था छोटी बेटी की शादी भी धूमधाम से करूंगा, लेकिन इस घटना के बाद से मैं पूरी तरह टूट चुका हूं.
घटना के बाद घरवालों का रो-रोकरथा बुरा हाल
बिंदेश्वर ने कहा कि सोचा था कि आज अपनी प्यारी बिटिया सुमंती को खुशी-खुशी विदा करूंगा, लेकिन भगवान की इस लीला से घर में मातम छा गया है. प्रीतिभोज की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. लेकिन अब इन तैयारियों का क्या होगा? इधर, हादसे की सूचना के बाद उनकी पुत्री सुमंती लकड़ा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही रिश्तेदार और ग्रामीण घटनास्थल की ओर निकल पड़े. घर में सजाया गया मंडप सूना पड़ गया. समान जहां-तहां पड़े हुए थे. प्रीतिभोज के लिए पंडाल बनानेवालों ने भी काम को वहीं छोड़ दिया.
घायलों की चीख-पुकार से गूंज उठी पिठोरिया घाटी
रांची : नगड़ी से गेगदा जा रही बाराती बस के पिठोरिया घाटी में पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी. 71 लोग घायल हो गये. घायलों में महिला व बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार से पिठोरिया घाटी गूंज उठी. एक बच्ची बस के नीचे दबी हुई थी. कई घायल बस के अंदर फंसे थे. लोगों के शव सड़क पर पड़े थे. घायलों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला. फिर क्रेन की मदद से बस के नीचे दबी एक बच्ची समेत अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. हालांकि बच्ची की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. पिठोरिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है.
स्कूल की बस थी : पिठोरिया थाना प्रभारी चुनुवा उरांव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाराती बस किसी स्कूल की है. बस को स्कूल से किराये पर लिया गया था या सीधे बस मालिक से, इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
सुबोधकांत सहाय ने शोक जताया : रांची. बस दुर्घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने संवेदना व्यक्त की है. कांके के नेता सुरेश बैठा व मदन कुमार महतो ने नगड़ी गांव जाकर पीड़ित लोगों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घायलों के उचित इलाज की मांग की है.
पुलिस की तत्परता से 30 मिनट में अस्पताल पहुंच गये घायल
रांची : पिठोरिया थाना क्षेत्र की पिठोरिया घाटी में बराती बस के पलटने की सूचना मिलने पर एसएसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी अलर्ट हो गये. एसएसपी ने घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के जरिये आसपास के थानों को एलर्ट किया. घटनास्थल पर गोंदा और कांके थाना की पुलिस को भी भेजा गया. सूचना मिलने पर तत्काल ट्रैफिक एसपी ने विभिन्न अस्पताल से संपर्क कर एंबुलेंस की व्यवस्था की.
वह खुद भी घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. सूचना मिलने पर एंबुलेंस, आर्मर सहित अन्य गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को पुलिस ने तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए रिम्स और कांके नर्सिंग होम भेज दिया. रिम्स में घायलों के पहुंचते ही बड़ी संख्या में घायलों के परिजन पहुंच गये.
भीड़ होने की वजह से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने लगी. रिम्स के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. घटना के बाद पिठोरिया घाटी में पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों को जाने से रोका, ताकि कोई दूसरी घटना न हो. कांके रोड से पिठोरिया घाटी की ओर ट्रैक्टर पर सवार कई लोग एक साथ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कुछ लोगों को गाड़ियों से उतार दिया. इसके बाद ही गाड़ी को जाने दिया गया.
राहत कार्य के लिए भेजी गयी एंबुलेंस
रांची. पतरातू घाटी में हुई दुर्घटना के तुरंत बाद राहत कार्य के लिए चार एंबुलेंस लगायी गयी. एक एंबुलेंस तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, बाद में तीन अन्य एंबुलेंस भी वहां भेजी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह भी वहां पहुंचे. उन्होंने पतरातू रोड में मौजूद एंबुलेंस को वहां तत्काल लगाया. फिर रिंग रोड में स्थित तीनों एंबुलेंस को भी इसमें लगाया. श्री सिंह ने कहा कि तत्काल एक क्रेन भी वहां लगा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement