23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डा. मुकुट मिंज पहुंचे रांची, कहा – सुषमा स्वराज ने देश का मान बढ़ाया

रांची : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने ही मुल्क के डॉक्टरों से ऑपरेशन कराने का निर्णय लेकर देश के डॉक्टरों का मान बढ़ाया है. उन्होंने मुझे चुना, इसका गर्व है. यह बात देश के प्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन पद्मश्री डॉ मुकुट मिंज ने एक्सआइएसएस में संवाददाताओं से कही. डॉ […]

रांची : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने ही मुल्क के डॉक्टरों से ऑपरेशन कराने का निर्णय लेकर देश के डॉक्टरों का मान बढ़ाया है. उन्होंने मुझे चुना, इसका गर्व है. यह बात देश के प्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन पद्मश्री डॉ मुकुट मिंज ने एक्सआइएसएस में संवाददाताओं से कही. डॉ मुकुट मिंज ने पिछले दिनों सुषमा स्वराज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया था.

उन्हें 13 अप्रैल को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया है. वर्तमान में फोर्टिस अस्पताल मोहाली में रेनल ट्रांसप्लांट सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी हैं. उन्होंने विगत 37 वर्षों मेें 3400 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट किया है. 30 से अधिक डॉक्टरों को ट्रांसप्लांट की ट्रेनिंग दी है. इस चर्चा के दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ रंजना मिंज, सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंशियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर और एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का भी मौजूद थे.

क्या किसी सेलिब्रिटी के ऑपरेशन का अतिरिक्त दबाव होता है?
स्वयं के अंदर कुछ दबाव उत्पन्न होता है, क्योंकि पूरा देश देख रहा होता है. पर ऑपरेशन के समय एक सर्जन पेशेंट की स्थिति के अनुसार अपने ज्ञान व अनुभव से ऑपरेशन के तरीके व दवाओं के संदर्भ में निर्णय लेता है़
पद्मश्री मिलने का समाचार पाने पर क्या अनुभूति हुई?
वह मेरे लिए खुशी का क्षण था. उस दिन दोपहर को गृह मंत्रालय से सूचना मिली थी. जब पत्नी को फोन किया, तब उन्होंने नहीं उठाया. फिर बेटे से बात की. जब कई लोगों के फोन आने लगे, तब लगा कि यह सच है. उन्होंने जिनका भी ऑपरेशन किया है वे हमेशा साथ खड़े रहे. वे सरकार और लोगों के प्यार के प्रति कृतज्ञ हैं. महंगे इलाज से जुड़े सवाल पर कहा कि सरकार इसके प्रति सजग है. प्रधानमंत्री ने अपना मंतव्य स्पष्ट किया है.
किडनी के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं, क्या सुझाव देंगे?
डॉ रंजना मिंज ने कहा कि लाइफस्टाइल, खाने के तौर-तरीकों पर ध्यान देना चाहिए. कसरत जरूरी है. हम धरती को लगातार टॉक्सिक बना रहे हैं, एेसा न करें. परिवार व शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लायी जाये. जंक फूड, शुगर एवॉयड करें. वजन न बढ़ने दें. यदि परिवार में इस तरह की शिकायत रही है, तो 30 के बाद रूटीन चेकअप कराना चाहिए. इलाज के लिए सही डॉक्टर का चुनाव भी महत्वपूर्ण है.
आरक्षण के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है, क्या इसे जारी रहना चाहिए?
डॉ रंजना मिंज ने कहा कि देश के संविधान ने आरक्षण का प्रावधान किया है. इसके कारण ही लोग यहां तक पहुंचे हैं. इसे अौर अच्छी तरह लागू करना चाहिए. यह सिर्फ प्रवेश के लिए ही नहीं है. यह तब तक मिलना चाहिए, जब तक कि कम सशक्त लोग दूसरों के समकक्ष न पहुंच जाएं. कई उच्च पद रिक्त हैं. समुदाय को वहां तक पहुंचने के लिए खुद को दुरुस्त करना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel