सुरक्षा व्यवस्था में करीब दो हजार जवान, होमगार्ड के 300 जवान और 294 पुलिस अफसर लगाये जायेंगे
रांची. रामनवमी जुलूस के दौरान सुरक्षा की तैयारी को लेकर रविवार को सिटी एसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. डोरंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें हटिया एएसपी सुजाता कुमारी, रैफ के असिस्टेंट कमांडेंट रूपेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट विक्की कुमार सहित डोरंडा थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
सिटी एसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गयी है. आम लोगों से अनुरोध किया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है. इसलिए पुलिस को आम लोग हर छोटी-मोटी घटना की सूचना समय पर दें. पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. आम लोगों को अफवाह से बचने का अनुरोध किया गया है. समय को ध्यान में रखते हुए जुलूस निकालने का अनुरोध किया गया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार रामनवमी त्योहार के जुलूस के दौरान सुरक्षा को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था में करीब दो हजार जवान, होमगार्ड के 300 जवान और 294 पुलिस अफसर लगाये जायेंगे. पुलिस की तैनाती चार अप्रैल से होगी.
