21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के हाथों छह को खुलेगा संताल के विकास का द्वार : सीएम

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झामुमो द्वारा उठाये गये सवाल को हास्यास्पद करार दिया है. कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाली झामुमो लगभग चार दशक से राजनीति कर रही है. उनके नेताओं को पता होना चाहिए कि आचार संहिता जिले के आधार पर लगता है. […]

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झामुमो द्वारा उठाये गये सवाल को हास्यास्पद करार दिया है. कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाली झामुमो लगभग चार दशक से राजनीति कर रही है. उनके नेताओं को पता होना चाहिए कि आचार संहिता जिले के आधार पर लगता है.

श्री दास शनिवार को राजभवन में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. सीएम ने कहा कि लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर आचार संहिता केवल दो जिले पाकुड़ और दुमका में ही लगी है. आचार संहिता के कारण दुमका-पाकुड़ को छोड़ अन्य 22 जिलों के महिला मंडल को कैशलेस झारखंड बनाने के लिए स्मार्ट फोन दिये जायेंगे. इसी तरह पहाड़िया बटालियन में नियुक्ति पाने वाले युवाओं में से इन दो जिलों के युवाओं को बाद में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी : सीएम ने कहा कि संतालपरगना के विकास का द्वार पीएम के हाथों छह अप्रैल को खुलेगा. जनता काफी उत्साहित है. 2,000 करोड़ के गंगा पुल निर्माण से क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक गतिविधियां बढ़ेगी. बंदरगाह भी बनेगा. पूर्वोतर राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश-म्यांमार के लिए भी व्यापार का द्वार खुलेगा. तीन चार साल में संथाल परगना राज्य के अन्य प्रमंडलों की बराबरी में आयेगा.
दुमका के जिला खनन पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : सीएम ने दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिले के खनन पदाधिकारी संजीव कुमार मंडल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किये जाने के मामले में कहा है कि ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. वे रांची लौटकर विभाग के सचिव से इसकी जानकारी लेंगे. सीएम ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचारियों की कोई गुंजाइश नहीं है. चाहे नेता हों, अधिकारी या फिर छोटे कर्मचारी. एसीबी ऐसे सभी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई कर रही है.
दो माह में आयेगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हज हाउस में हुए घोटाले की जांच एसीबी कर रही है. एक-दो महीने के अंदर रिपोर्ट आ जायेगी. दोषी पाये जाने व्यक्ति को होटवार जेल भेजा जायेगा. हज हाउस की स्थिति ऐसी थी कि वह कभी भी गिर सकता था. सीएम ने कहा कि लगभग 62-63 करोड़ की लागत से देश का बेहतर हज हाउस झारखंड सरकार बना रही है. शिलान्यास राष्ट्रपति करेंगे. रवींद्र भवन का भी निर्माण किया जायेगा. यह 167 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel