Advertisement
बंगाल में बढ़ रही जिहादी तत्वों की हिंसा : राकेश
रांची : आरएसएस के सह-प्रांत कार्यवाह राकेश लाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में जिहादी तत्वों की हिंसा लगातार बढ़ रही है़ वहां की सरकार द्वारा मुसलिम वोट-बैंक की राजनीति के चलते राष्ट्र-विरोधी तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है़ श्री लाल शुक्रवार को संघ कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने […]
रांची : आरएसएस के सह-प्रांत कार्यवाह राकेश लाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में जिहादी तत्वों की हिंसा लगातार बढ़ रही है़ वहां की सरकार द्वारा मुसलिम वोट-बैंक की राजनीति के चलते राष्ट्र-विरोधी तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है़
श्री लाल शुक्रवार को संघ कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने हिंदुओं की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा से मात्र आठ किमी. अंदर स्थित कालियाचक पुलिस स्टेशन पर राष्ट्रविरोधी जिहादी तत्वों द्वारा आक्रमण कर लूटपाट करने, आपराधिक रिकाॅर्ड जला देने तथा राज्य में अनेक स्थानों पर सुरक्षा बलों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी है़
यह सब राष्ट्रीय सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिये गंभीर चुनौती बन गयी है़ कटवा, कलीग्राम, ईलामबाजार, मेटियाबुरुज (कोलकाता) सहित अनेक स्थानों पर कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू समाज पर आक्रमण किये जा रहे हैं. हिंदू समाज पर हो रहे इन अत्याचारों के सर्वाधिक शिकार अनुसूचित जाति के लोग हुए है़ं कट्टरपंथियों के दबाव में सीमावर्ती क्षेत्रों से हिंदू समाज बड़ी संख्या में पलायन को विवश हो रहा है.
उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में उपद्रव मचा रहे उन्मादी कट्टरपंथियों को मंत्री पद व अन्य महत्वपूर्ण राजनैतिक ताकतों का प्रोत्साहन मिल रहा है़
ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए श्री लाल ने कहा राज्य सरकार एक ओर राष्ट्रभक्ति का संस्कार देनेवाले विद्यालयों को बंद करने की धमकी दे रही है, वहीं दूसरी ओर कुख्यात सिमुलिया मदरसा जैसी हजारों संस्थाओं की ओर आंखें बंद किये हुए है़
इनमें कट्टरपंथी व जिहादी प्रशक्षिण दिया जा रहा है. सह प्रांत कार्यवाह ने कहा कि बांग्लादेश से विस्थापित होकर बड़ी संख्या में हिंदुओं के प. बंगाल में आने के बाद भी राज्य की हिंदू जनसंख्या जो 1951 में 78.45 प्रतिशत थी, वह 2011 की जनगणना के अनुसार घट कर 70.54 प्रतिशत तक हो गयी़ यह राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए गंभीर चेतावनी का विषय है. मौके पर संघ के प्रांत कार्यवाह नवल किशोर लालकर्ण एवं सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार आजाद भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement