बैठक में डीजीपी ने जिलों के एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिया कि हर स्तर पर सुरक्षा दें. काम में किसी भी तरह का बाधा उत्पन्न न हो, इसका ध्यान रखें. जरूरत पड़े तो निर्माण स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया जाये.
जो भी समस्याएं आयें, उसे तुरंत दूर करने में मदद करें. ओएनजीसी के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस द्वारा दी जा रही सुरक्षा-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया. बैठक में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी अभियान, आइजी अभियान, आइबी के संयुक्त उप निदेशक, दुमका, उत्तरी छोटानागपुर, रांची प्रमंडल के डीआइजी, ओएनजीसी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर देवेश्वर श्रीवास्तव एवं आइओसी की ओर से बीके रवि, एनसी पांडेय, एसके सतीजा, अरुण कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.